सहरसा, नवम्बर 4 -- पतरघट, एक संवाददाता। पस्तपार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात पामा पंचायत के घुनसाहा वार्ड संख्या 12 में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा और एक बिंडोलिया बरामद करते हुए एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि घुनसाहा गांव में एक व्यक्ति अवैध हथियार छिपाकर रखे हुए है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दी और उनके निर्देश पर टीम गठित कर रविवार देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा अर्धसैनिक बल, एसटीएफ, सीआईएसएफ के जवान, एएसआई विकास कुमार सिंह, पीटीसी कविन्द्र मांझी सहित थाना पुलिस बल शा...