सीतामढ़ी, जुलाई 15 -- बोखड़ा। बोखड़ा थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने थाना क्षेत्र के महिसौथा सेरहा नदी पुल के पूरब स्थित गाछी में छापेमारी कर 85 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। हालांकि छापेमारी करने पहुंची पुलिस की गाड़ी को देख वहां मौजूद दो शराब धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय के ब्यान पर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें महिसौथा सेरहा टोल के अजीत यादव एवं सुशील यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। एफआईआर के अनुसार थानाध्यक्ष ने बताया है, की शनिवार की देर शाम वह एंटी लिकर पुलिस के अलावा थाना की पुलिस व चौकीदार के साथ महिसौथा गांव में देशी चुलाई शराब की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली की महिसौथा सेरहा नदी पुल के पूरब स्थित गाछी में अजीत यादव एवं सुशील यादव बाहर से अंग्र...