सीवान, जनवरी 30 -- सिसवन। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सारण जिले के छोटका तेलपा से 420 मामले के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। जेल भेजा गया व्यक्ति मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटका तेलपा निवासी अजय श्रीवास्तव का पुत्र सूरज कुमार श्रीवास्तव है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जनवरी 2004 में इसने कचनार मोड़ के पास मोबाइल लैपटॉप और 30 तीस हजार रूपये लूट लेने की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी मोबाइल लोकेशन व ट्रैक के जरिए पता चला कि सूरज स्वयं ही उसे मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है। इससे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सूरज एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था और वही लूट कांड का मास्टरमाइंड भी था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...