कटिहार, दिसम्बर 2 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंगाली टोला तीन मुहानी से स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान उसके पास से 3.51 ग्राम स्मेक बरामद हुआ। प्राणपुर पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया। प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार स्मैक तस्कर से पूछताछ के दौरान अपना नाम मोहम्मद करीम साकिन केवाला बताया। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राणपुर पुलिस ने प्राणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्कर को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...