महाराजगंज, जुलाई 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सदर क्षेत्र के कटहरा खास ग्राम पंचायत में कार्यवाहक ग्राम प्रधान के चयन के लिए डीएम संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर कलक्ट्रेट सभागार में गुप्त मतदान कराया गया। एडीएम न्यायिक नवनीत गोयल व एसडीएम शैलेन्द्र गौतम की देखरेख में ग्राम प्रधान के निधन से रिक्त हुए पद पर पहली बार पंचायत सदस्यों ने गुप्त मतदान से कार्यवाहक प्रधान का चयन किया। इसमें रामबचन को बहुमत की जीत मिली। सर्वाधिक आठ वोट पाकर वह कार्यवाहक ग्राम प्रधान चुने गए। कटहरा खास पंचायत में ग्राम प्रधान के निधन के बाद कार्यवाहक प्रधान के चयन को लेकर प्रशासन ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाते हुए गुप्त मतदान कराया। डीएम संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायत के 15 निर्वाचित ...