बिहारशरीफ, जून 26 -- गुप्त नवरात्र शुरू, साधना और सिद्धि का बन रहा दुर्लभ संयोग जानें किस उद्देश्य से करें किस महाविद्या की आराधना गुप्त नवरात्र में ज्ञान के लिए मां तारा, समृद्धि के लिए षोडशी, शक्ति के लिए भैरवी संगीत कला के लिए मातंगी, शत्रु नाश के लिए बगलामुखी की आराधना पावापुरी, निज संवाददाता। आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि गुरुवार से आरंभ हो गई है। यह नौ दिवसीय साधना काल तंत्र शास्त्र, गूढ़ साधनाओं और महाविद्याओं की आराधना का अत्यंत शुभ समय माना जाता है। इस अवधि में मां दुर्गा के दस महाविद्या रूपों की विशेष पूजा की जाती है। खासकर तांत्रिक, साधक और ज्ञान-सिद्धि की इच्छा रखने वाले लोग इस नवरात्र को अत्यंत फलदायी मानते हैं। पंडित पुरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि गुप्त नवरात्रि में हर देवी का अपना विशिष्ट महत्व होता है। प्रत्येक देवी किसी विशेष का...