औरंगाबाद, जनवरी 25 -- कुटुंबा प्रखंड के घेउरा गांव स्थित मां दुर्गा नीलकंठ महादेव बजरंग बली मंदिर परिसर में 19 जनवरी से 27 जनवरी तक गुप्त नवरात्र पूजन एवं मां बगला मुखी हवनात्मक यज्ञ का आयोजन चल रहा है, जिसके सप्तम दिन मां दुर्गा के सप्तम स्वरूप मां कालरात्रि की विधिवत पूजा की गई। साधक कन्हैया पांडेय ने बताया कि गुप्त नवरात्र में दशमहाविद्याओं की पूजा होती है, जिनमें मां बगला मुखी प्रमुख हैं, जिनसे जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार उन्होंने अपनी शक्ति से प्रलय को रोका और राक्षसों की वाणी को स्तंभित किया। उन्होंने कहा कि मां बगला मुखी को पीतांबरा, स्तंभन शक्ति और मौन विजय की अधिष्ठात्री माना जाता है। तांत्रिक गुरु मां बगला मुखी कौलतंत्राचार्य महंत माई महाराज ने बताया कि शुद्ध सात्विक रूप में मां बगला मुखी संसार का कल्याण करने वाली देवी हैं और उन...