गोपालगंज, जनवरी 24 -- थावे। एक संवाददाता गुप्त नवरात्र के छठे दिन शनिवार को थावे दुर्गा मंदिर में मां सिंहासनी कात्यायनी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह मंगला आरती के बाद महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने मां थावे के दरबार में शीश नवाकर सुख-समृद्धि व अमन-चैन की कामना की। मंदिर के गर्भगृह में स्थित मां की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार बेंगलुरु से लाए गए गुलाब, गेंदा, जर्बेरा, कमल सहित दर्जनों प्रकार के फूलों से किया गया था। मंदिर के पुजारी गोपाल पांडेय ने बताया कि मां दुर्गा के छठे स्वरूप का नाम कात्यायनी है। मान्यता है कि इनकी उपासना से रोग, शोक व संकट दूर होते हैं और सभी कार्य सिद्ध होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...