नई दिल्ली, जनवरी 28 -- नव दुर्गाओं के अलावा दस महाविद्याएं भी मानी गई हैं। इन दस महाविद्याओं के दो कुल माने गए हैं- काली कुल और श्रीकुल। काली कुल में- मां काली, मां तारा और मां भुवनेश्वरी आती हैं, जबकि श्री कुल में- मां बगलामुखी, मां कमला, मां छिन्नमस्ता, मां त्रिपुर सुंदरी, मां त्रिपुर भैरवी, मां मातंगी और मां धूमावती हैं। इन नव दुर्गाओं और दस महाविद्याओं की विशेष अराधना के दिन हैं- नवरात्र। साल में चार नवरात्र- माघ, चैत्र, आषाढ़ और अश्विन में आते हैं। इनमें माघ और आषाढ़ में आने वाले नवरात्र को 'गुप्त' नवरात्र कहा जाता है। ये दस रुद्रावतारों की शक्तियां हैं।मां काली मां काली रुद्रावतार महाकालेश्वर की शक्ति हैं। इनकी साधना से विरोधियों पर विजय प्राप्ति होती है।मां तारा तारकेश्वर रुद्र की शक्ति मां तारा की सबसे पहले उपासना महर्षि वसिष्ठ ने...