मुरादाबाद, जुलाई 4 -- मुरादाबाद। आज नवमी के साथ गुप्त नवरात्रि पूर्ण हुए। अंतिम दिन लोगों ने हवन किया। कन्याएं जिमाई और भजन कीर्तन किया। सुबह से ही यह सिलसिला शुरू हो गया। आदि भवानी पीतांबरा मां बगलामुखी देवी श्री परिवार महायज्ञ समिति ने जिगर कालोनी स्थित माता के भवन में दिन भर पूजन किया। भजन कीर्तन की धूम रही। देर सायं हवन किया गया। श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर विश्व कल्याण की कामना की और मन्नतें मांगी। सानिध्य सिद्धि पीठ गुरु/अध्यक्ष राजेंद्र पाल गुप्ता का रहा। व्यवस्था में लक्ष्मी गुप्ता सहित अमित सरीन, संजय सिंघल, राहिल गुलाटी,प्रशांत रस्तोगी,मुनेंद्र शर्मा, संदीप गुप्ता,पुष्पेंद्र अग्रवाल, रचित अग्रवाल, अभिजीत, उमेश नागपाल, नितिन मलिक, शुभम अग्रवाल आदि रहे। प्राचीन नौ देवी सिद्धपीठ काली माता मंदिर में महंत राम गिरि ने देर सायं हवन कि...