कानपुर, दिसम्बर 18 -- कल्याणपुर। इंदिरा नगर की गुप्ता सोसाइटी के तालाब में मगरमच्छ दिखने से दहशत फैल गई। इस सोसाइटी में पहले भी मगरमच्छ निकले हैं। इलाकाई लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी है। गुप्ता सोसाइटी की नई बस्ती के पास बने तालाब में गुरुवार को दो मगरमच्छ घूमते दिखाई दिए। इलाके के बृजेश ने बताया कि वन विभाग को सूचना देने के बावजूद भी मगरमच्छों को पकड़ा नहीं जा रहा है। तालाब के पास रहने वाले दो परिवार तो ताला डालकर रिश्तेदारों के घर चले गए। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि वन विभाग को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...