भभुआ, जनवरी 23 -- माता रानी का दर्शन-पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़ मां मुंडेश्वरी संस्कृतिक संस्थान की ओर से किया गया यज्ञ का आयोजन भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मुंडेश्वरी धाम में वसंत पंचमी से शुरू माघ मेला के प्रथम दिन गुप्ता धाम से दर्शन कर विभिन्न प्रदेशों से श्रद्धालुओं का जत्था मुंडेश्वरी धाम में पहुंचा और माता रानी का दर्शन-पूजन किया। मुंडेश्वरी मंदिर के प्रधान पुजारी उमेश मिश्रा ने बताया कि बसंत पंचमी की सुबह से ही मुंडेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। धार्मिक न्यास समिति के प्रबंधक संजीत कुमार ने बताया कि मुंडेश्वरी धाम में माघ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धार्मिक न्यास समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर पेयजल, प्रकाश, सुरक्षा और साफ-सफाई की व्यवस्...