सासाराम, फरवरी 25 -- चेनारी, एक संवाददाता। कैमूर पहाड़ी की जंगल के बीच स्थित प्रसिद्ध गुप्ता धाम में महाशिवरात्रि के पूर्व मंगलवार को 80000 से अधिक भक्तों ने गुफा स्थित पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। श्रद्धालु मंगलवार की अल सुबह तीन बजे से गुफा द्वार पर हाथों में बेलपत्र, फूल, माला, जल लिए भोले के जयकारे करते हुए जमा थे। स्वयंसेवकों द्वारा भारी मशक्कत कर श्रद्धालुओं को दर्शन कराया गया। भीड़ के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात थी। वहीं शिवभक्तों को कतारवद्ध कराकर गुफा के अंदर भेजा जा रहा था। वहीं कई श्रद्धालुओं ने गुफा में ऑक्सीजन गैस की किल्लत शिकायत भी की। विदित हो कि इस बार भी गुप्तेश्वर नाथ के दर्शन-पूजन को बिहार की भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, गया, उत्तर प्रदेश की चंदौली, बनारस, गाजीपुर, मध्य प्रदेश, झारखंड आदि राज्यों से...