सासाराम, जुलाई 16 -- चेनारी, एक संवाददाता। कैमूर पहाड़ी स्थित गुप्ताधाम के शिव गुफा में सावन की पांचवें दिन बुधवार को लगातार रिमझिम व तेज बारिश के कारण दस हजार लोगों ने जलाभिषेक किया। गुप्ता धाम में भारी संख्या में इस वर्ष पुलिस बल समाजसेवी स्वयंसेवक तैनात हैं। पहाड़ पर लगातार हो रही बारिश से सभी पहाड़ी नदियां खतरे से ऊपर बह रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए दुर्गावती परियोजना पर वन विभाग के चेकनाका से जाने वाली सभी प्रकार की गाड़ियों पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दिया गया है। रास्ते में कई पहाड़ी झरने सड़क पर तेज गति से गिर रहे हैं। जिसके कारण सड़क पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...