सासाराम, सितम्बर 30 -- चेनारी। कैमूर पहाड़ी के जंगल में स्थित गुप्ताधाम के परिसर से आधा किलोमीटर दूर पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को एक वृद्ध का शव को बरामद किया है। इसकी जानकारी देते हुए उगहनी ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गुप्ताधाम जाने वाले रास्ते में एक वृद्ध का शव पेड़ से लटका हुआ देखा गया है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को बरामद किया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...