फरीदाबाद, नवम्बर 6 -- फरीदाबाद। सेक्टर-58 स्थित एक गारमेंट फैक्टरी में एक कर्मचारीने अपने सहकर्मी के गुप्तांग में नली से हवा कर दी। जिससे कर्मचारी की हालत खराब हो गई। डॉक्टर ने ऑप्रेशन कर उसकी जान बचाई। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बुधवार को पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-58 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना 26 सितंबर की है | राजीव कॉलोनी निवासी पीड़ित ने बताया कि विपिन नामक एक युवक उसके साथ करता था। 26 सितंबर को वह दोनों फैक्टरी में थे। इसी दौरान आरोपी विपिन ने मजाक-मजाक में उसे पकड़ लिया और उसके गुप्तांग में कपड़े सुखाने वाली मशीन की नली से हवा डाल दी। इससे नस फटने की वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...