नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- कर्नाटक के विजयपुरा जिले के इंडी कस्बे में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की कोशिश की। पुलिस ने पत्नी सुनंदा पूजारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी सिद्धप्पा कटानकेरी फरार है। घटना एक सितंबर की आधी रात की है। बीरप्पा पूजारी ने पुलिस को बताया कि दो लोगों ने उस पर हमला कर गला दबाने और गुप्तांग पर चोट पहुंचाने की कोशिश की। उसने दावा किया कि इस दौरान उसकी पत्नी सुनंदा अपने प्रेमी से कह रही थी - "खत्म कर दो, गला और दबाओ।" शोर मचाने पर घर के मकान मालिक और उनकी पत्नी मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग खड़े हुए। बीरप्पा ने कहा कि उसकी पत्नी और सिद्धप्पा के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। पहले भी उसने दोनों को फोन पर बात करते पकड़कर चेतावनी दी थी। कर्ज चुकाने के लिए ...