सोनभद्र, जून 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। मिथिलेशनंदिनीशरण जी महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर रविवार को गुप्तकाशी विकास परिषद की ओर से विंध्य लॉ कॉलेज के परिसर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पौधरोपण करने एवं उनके संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। परिषद संरक्षक मंडल के सदस्य एवं साहित्यकार पारस नाथ मिश्र ने कहा कि पूज्य आचार्य मिथिलेशनंदनी शरण जी महाराज के प्राकट्य दिवस पर पौधरोपण करते हुए हर्ष जताया। कहा कि पौधे बड़े होकर अपने फल से पर्यावरणीय प्रदूषण के शमन के साथ ही लोकमंगल करेंगे। गुप्तकाशी विकास परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि मिथिलेशनंदिनीशरण जी महराज सहज भाव के विचारक हैं। आज जब उनका मान संपूर्ण विश्व में है, तब भी उनको कोई अभिमान,अहंकार नहीं है। हर हाल में उसकी वाणी मधुर, व्यवहार संयमशील और चरित्र ...