रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 24 -- भगवान केदारनाथ की चल विग्रह डोली यात्रा देर सांय गुप्तकाशी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची। यहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने डोली का फूल वर्षा और बम-बम भोले के जयकारों के साथ स्वागत किया। इससे पहले रास्ते में भी जगह-जगह लोगों ने डोली का भव्य स्वागत किया। शुक्रवार को बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली दूसरे पड़ाव गुप्तकाशी पहुंची। केदारनाथ धाम से सेना के बैंडों की मधुर धुनों के साथ विभिन्न स्थानों से होते हुए डोली रात्रि विश्राम के लिए गुप्तकाशी स्थिति विश्वनाथ मंदिर पहुंची। इससे पहले सुबह पूजा अर्चना के बाद बाबा की पंचमुखी उत्सव डोली ने रामपुर से गुप्तकाशी को प्रस्थान किया था। डोली का शेरसी, बड़ासू, फाटा, खड़िया, मैंखंडा ब्यूंग, नारायणकोटि, नाला में जोरदार स्वागत किया गया। अनेक स्थानों पर रास्ते पर खड़े लो...