सोनभद्र, फरवरी 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज नगर स्थित एक होटल में चार मार्च को ग्राम्य संस्कृति, समृद्धि एवं जीवनबोध विषय पर होने वाली संगोष्ठी में शामिल होने के लिए पूज्य संत आचार्य मिथिलेशनन्दिनीशरण जी महाराज गुप्तकाशी आएंगे। इस दौरान वे दो दिवसीय प्रवास कर जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे तथा आयोजनों में प्रतिभाग करेंगे। सांस्कृतिक अभियान काशीकथा के संयोजक डॉ अवधेश दीक्षित ने कहा कि गुप्तकाशी के धार्मिकता की यह परम पावन अनुभूति है कि 4 मार्च को आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में धार्मिक, आध्यात्मिक एवं दार्शनिक विचारक सिद्ध पीठ श्रीहनुमन्निवास अयोध्या धाम के परम पूज्य संत आचार्य मिथिलेशनन्दिनीशरण महाराज जी मुख्य अतिथि होंगे। यह निश्चित रूप से हम सब के अत्यधिक सौभाग्य का विषय है कि हम उनके अमृत रूपी वाणी को श्रवण कर...