बेगुसराय, जनवरी 30 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। गुपचुप तरीके से मंझौल अनुमंडल स्तरीय रोगी कल्याण समिति (शासी निकाय) के गठन का मामला सिविल सर्जन के पास पहुंचा है। गुरुवार को मंझौल अनुमंडल के 30 लोगों के द्वारा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सीएस को देकर रोगी कल्याण समिति को भंग कर सार्वजनिक तरीके से अनुमंडल स्तरीय रोगी कल्याण समिति गठन करने की मांग की है। आवेदन पर अनिल तांती, संजीव कुमार, राम कुमार, राजीव कुमार, मो. शकीम, मिथुन सहनी, उमेश रजक, कुंदन कुमार आदि का हस्ताक्षर है। सीएस को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि अस्पताल प्रभारी के द्वारा गोपनीय तरीके से रोगी कल्याण समिति का गठन कर अपने मनमाफिक लोगों को शामिल किया गया है। जबकि बिहार सरकार स्वास्थ्य समिति के द्वारा योग्य व्यक्ति, प्रतिनिधि, संस्था, एनजीओ, समाजसेवी, विधायक, सांसद प्रतिनिधि से लेकर ज...