कोडरमा, अगस्त 25 -- चंदवारा। चंदवारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम चंदवारा स्थित एक गुपचुप ठेले की छत से हथियार बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने बताया कि हथियार बरामदगी के बाद मामले की गहन जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हथियार रखने वालों की पहचान की जा सके। बरामद आर्म्स के संबंध में पुलिस ने ठेला संचालक जीतेंद्र साव (पिता विजय साव) को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हथियार वास्तव में उन्हीं का है या उन्हें किसी साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...