रांची, मई 31 -- रांची, वरीय संवाददाता। सफलता सिर्फ मेहनत के दम पर मिलती है। अमीरी और गरीबी इसके आड़े नहीं आती, यह साबित कर दिखाया है धर्वा सेक्टर वन में रहने वाली मुस्कान कुमारी ने। मुस्कान इंटर कॉमर्स की परीक्षा में रांची जिला टॉपर रहीं। उन्होंने 471 अंक प्राप्त किए। उनकी इस सफलता ने साबित कर दिया कि अगर मेहनत की जाए तो सफलता कदम चूमेगी। गुपचुप का ठेला लगाने वाले जितेंद्र साहू की बेटी मुस्कान ने कहा कि पिता के संघर्ष को देखकर हमेशा मेहनत करने की सीख मिली। मैंने मेहनत पूरी ईमानदारी से की, ताकि पिता इस बेटी पर गर्व कर सकें। मुस्कान ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं टॉप करूंगी, लेकिन इतना पता था कि मुझे बहुत अच्छे अंक मिलेंगे, क्योंकि मैंने पूरी मेहनत की। मुस्कान आगे बैंकिंग की तैयारी करना चाहती है। इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रही है। मु...