संभल, अक्टूबर 4 -- गुन्नौर क्षेत्र की मुख्य सड़कों की हालत सुधारने की बातें भले ही सरकारी दस्तावेजों में दर्ज हों, लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। यहां की हालत यह है कि हाईवे से सटी लिंक रोड तक सलामत नहीं बची हैं। ऐसा ही एक उदाहरण है गुन्नौर से सैमला गुन्नौर को जोड़ने वाली वह प्रमुख सड़क। जो अब सड़क कम और गड्ढों का मैदान ज्यादा बन चुकी है। जिसमें आये दिन हादसे होते रहते हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। गुन्नौर से सैमला-गुन्नौर होते हुए अकबरपुर, सिरौरा काजी, मखदूमपुर, हदूदा, प्रेमधाम कैल से होते हुए यह सड़क सीधे बबराला-मुरादाबाद हाईवे से जुड़ती है। यह मार्ग हजारों ग्रामीणों की आवाजाही का प्रमुख जरिया है, लेकिन हाल यह है कि सड़क की जगह गहरे और खतरनाक गड्ढे लोगों को चुनौती दे रहे हैं। यह बदहाल सड़क गुन्नौर, सैमला गुन्नौर, सिरौ...