संभल, सितम्बर 20 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने फीता काटकर किया। शिविर में चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजकिशोर के नेतृत्व में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने शुगर, हीमोग्लोबिन, कैंसर स्कैनिंग, टीबी और खून की जांच सहित कई जांचें कीं। डॉ. राजकिशोर ने बताया कि सीएचसी में मरीजों के लिए 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे प्राइवेट अस्पतालों की जगह सरकारी अस्पताल में उपचार कराएं, जहां नॉर्मल डिलीवरी से लेकर सिजेरियन तक की सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध हैं। पूर्व विधायक अजीत कुमार ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान के माध्यम से स...