संभल, नवम्बर 26 -- गुन्नौर सिविल कोर्ट में मंगलवार को न्यायालय परिसर में सिपाही और वकीलों के बीच हुई विवाद ने अफरा-तफरी मचा दी। मामले की शुरूआत जुनावाई थाना के हेड मोहिर्रिर दीपक कुमार और वकीलों के बीच हुई नोकझोंक से हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। वकीलों ने गुन्नौर कोतवाली में तहरीर देकर न्यायिक कार्रवाई की मांग की। एसपी ने सीओ की रिपोर्ट पर ट्रक के रिलीज आदेश का पालन कराने गए वकील वीरेश यादव और हेड मोहर्रिर दीपक कुमार के बीच विवाद हुआ। फोन पर हुई गाली-गलौज के बाद कोर्ट में वकीलों और स्टाफ की मौजूदगी में हेड मोहर्रिर ने गाली-गलौच की। अधिवक्ताओं और स्टाफ ने विरोध किया, लेकिन एसएचओ जुनावाई के साथ आरोपी वहां से चला गया। सीओ आलोक कुमार सिद्धू ने रिपोर्ट तैयार कर एसपी को भेज दी। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि वकील से विवाद करने पर हे...