संभल, नवम्बर 18 -- गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम खिलाड़ी सिंह यादव के भतीजे और सिसौटा निवासी 25 वर्षीय विदेश यादव की बरेली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। आठ नवंबर को ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने में गंभीर रूप से घायल हुए विदेश पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे। रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया, जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। विदेश यादव 8 नवंबर को बैरपुर से घौंसली राजा लौट रहे थे। गांव के समीप पहुंचते ही ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में विदेश गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें बरेली हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका उपचार कई दिनों से चल रहा था। परिवार के अनुसार विदेश पिछले कुछ दिनों से कमजोर और बीमार भी चल रहे थे। रविवार को उन...