संभल, सितम्बर 10 -- बबराला-बदायूं हाईवे पर सोमवार देर रात हुए भीषण हादसे में बाइक सवार दो नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब रोडवेज बस की साइड लगने के बाद उनकी बाइक अंधेरे में खड़े ट्रक से जा भिड़ी। तीनों बदायूं के रहने वाले थे और गुन्नौर में एक होटल में काम करते थे। इधर, हादसे के बाद घटनास्थल से भाग रहे ट्रक चालक को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिला बदायूं के थाना सहसवान क्षेत्र के गांव नदायल निवासी अरमान (16) पुत्र कल्लू, हरनेम (16) पुत्र हाशिम और रजपुरा निवासी रेहान (18) पुत्र अलहानूर गुन्नौर के नेहरू चौक स्थित दिल्ली दरबार होटल में काम करते थे। सोमवार रात करीब 1:58 बजे तीनों काम खत्म कर एक ही बाइक से अपने कमरे पर लौट रहे थे। इसी दौरान गुन्नौर कोतवाली के पास हाईवे पर रोडवेज बस की साइड लगने से उनकी बाइक ख...