संभल, अगस्त 13 -- नगर पंचायत द्वारा बुधवार को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भव्य रैली निकाली गई। रैली नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होकर कस्बे की मुख्य गलियों से होती हुई तहसील रोड तक पहुंची। इस दौरान हाथों में तिरंगा थामे प्रतिभागी "हर घर तिरंगा" के नारे लगाते हुए लोगों को 15 अगस्त पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने को प्रेरित करते रहे। रैली का नेतृत्व नगर पंचायत चेयरमैन खुशबू प्रजापति के पति धर्मेंद्र प्रजापति और ईओ अमरेश तिवारी ने किया। धर्मेंद्र प्रजापति ने बताया कि यह रैली आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 2025 के हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से निकाली गई, जिसमें घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर उन्हें शामिल होने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...