संभल, मई 30 -- गुरुवार की सुबह गुन्नौर नरौरा हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसा। हादसे में जहां घर में स्नान कर रही एक महिला घायल हो गई, वहीं मकान में सो रहे परिवार के पांच सदस्य बाल-बाल बच गए। ट्रक ने पहले चैयरमैन के आवास के बाहर खड़ी कार, फिर रेलिंग, और अंत में रामगोपाल नामक व्यक्ति के मकान की दीवार को तोड़ दिया। हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। ट्रक में सीमेंट के कट्टे लोड होकर अलीगढ़ की तरफ से बदायूं जा रहा था। तभी ट्रक गुन्नौर चैयरमैन खुशबू प्रजापति के माकन के सामने खड़ी कार को रोंद कर आवास की रेलिंग तोड़ता हुआ रामगोपाल के मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। मकान मालिक रामगोपाल ने बताया कि सुबह का समय था कम पर जाने वाले कम पर जा रहे थे और बच्चे कमरे में सो रहे थे उसकी पत्नी वहीं को...