संभल, जुलाई 24 -- सावन की पावन शिवरात्रि के अवसर पर गुन्नौर तहसील क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। गुन्नौर पतली शिव मंदिर, बबराला, सैमला गुन्नौर, गोठना, मकसूदनपुर और पहलवाड़ा स्थित शिव मंदिरों में भोर से ही हर-हर महादेव, ओम नम: शिवाय और बम-बम भोले के जयघोष गूंजने लगे। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर पूरे विधि-विधान से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। रुद्राभिषेक के दौरान गंगाजल, दूध, दही, शहद, बेलपत्र, भांग और धतूरा अर्पित किए गए। सुबह तीन बजे से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लग गई थीं, जो दिनभर लगी रहीं। हरिद्वार और अन्य गंगा घाटों से जल भरकर लौटे कांवड़ियों ने विशेष पूजा-अर्चना के साथ शिवलिंग पर जल अर्पित किया। शिवालयों में दिनभर भक्ति और आस्था का माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से परिवार की स...