संभल, सितम्बर 7 -- नगर पंचायत क्षेत्र इन दिनों अतिक्रमण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। नगर का मुख्य मार्ग नेहरू चौक से लेकर तहसील तिराहा और फिर वहां से सरकारी अस्पताल व पुलिया तक अब सड़क कम और बाजार ज्यादा नजर आता है। इसके अलावा तहसील, नगर पंचायत व डाकघर के आसपास अतिक्रमण ने हालात को और भी बदतर बना दिया है। सड़क किनारे अतिक्रमण व सड़क किनारे वाहनों के खड़े रहने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोग दिनभर परेशान होते हैं। कस्बा में अतिक्रमण की वजह से सबसे बुरा हाल गुन्नौर तहसील तिराहे, नगर पंचायत डाकघर और उसके आसपास का है। इन इलाकों में दिनभर सब्जी, चाऊमीन, गोलगप्पे और अन्य खाद्य सामग्री बेचने वाले ठेले सड़क किनारे कब्जा जमाए रहते हैं। डिवाइडरों पर भी अब दुकानदारी शुरू हो चुकी है। कहीं बोर्ड टंगे हैं तो कहीं बैनर-होर्डिंग्स ने जगह ...