संभल, नवम्बर 8 -- क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब शुक्रवार सुबह एक युवक का शव जंगल में बने मचान से लटका हुआ मिला। शव की पहचान मोहल्ला जुलेपुरा निवासी टिंकू पुत्र बबलू के रूप में हुई है। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे उन्हें कस्बा गुन्नौर की सीमा में लेखपाल विचित्रपाल के खेत में एक युवक के शव के लटके होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने पर मृतक की पहचान मोहल्ला जुलेपुरा, कस्बा गुन्नौर निवासी 22 वर्षीय टिंकू पुत्र बबलू के रूप में हुई। टिंकू अविवाहित था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि टिंकू शराब पीने का आदी था, जिसके कारण अक्सर घर में विवाद होत...