संभल, सितम्बर 2 -- गुन्नौर। रविवार रात से क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा पहले ही जारी ऑरेंज अलर्ट के बावजूद बारिश की तीव्रता से कस्बों और गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई है। बरसाती पानी के चलते गलियां और मुख्य सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्कूलों में पानी भर जाने के कारण पढ़ाई प्रभावित हुई है और छोटे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अभिभावक उन्हें स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं। ग्रामीण इलाकों में हालात और गंभीर हैं। खेतों में पानी भरने से किसानों को फसलों के नुकसान का खतरा सताने लगा है। निचले इलाकों में मकानों और दुकानों में भी पानी घुसने से सामान खराब हो रहा है और लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बारिश ने बिजली ...