संभल, जून 4 -- क्षेत्र के गांव ईसमपुर डांडा स्थित बाबा रघुवीर दास आश्रम में चल रहे रासलीला महोत्सव के तीसरे दिन दर्शकों ने एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रसधार में डूबने का अनुभव किया। पूजन-अर्चन के उपरांत जब बरसाना की सुप्रसिद्ध रासमंडली ने 'माखन चोरी लीला' का जीवंत मंचन प्रस्तुत किया, तो पूरा वातावरण कृष्णमय हो उठा। मंचन की शुरुआत कृष्ण और गोपियों के नित्य रासविहार, मयूर नृत्य और डांडिया से हुई। इसके बाद जैसे ही बाल गोपाल की माखन चोरी लीला आरंभ हुई, दर्शक भक्ति और भावुकता में सराबोर हो गए। कलाकारों ने कृष्ण के सखाओं - सुबल, मंगल, सुमंगल, सुदामा, तोसन आदि के साथ मिलकर चिकसोले वाली गोपी के घर माखन चोरी की लीला को इतनी सुंदरता से मंचित किया कि जनसमूह मंत्रमुग्ध रह गया। लीला में दिखाया गया कि कैसे कन्हैया ने मासूमियत से गोपी को झांसा देकर माखन...