संभल, सितम्बर 10 -- कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव ईमसपुर डांडा में मंगलवार रात फसल की रखवाली कर रहे किसान की मचान से गिरकर मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव निवासी किसान सत्यपाल (28) पुत्र कोमल प्रतिदिन फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर बने मचान पर सोता था। मंगलवार रात भी वह खेत पर बने मनाच पर सो रहा था। देर रात वह अचानक मचान से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को देख पास के खेत में रखवाली कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलने पर आनन-फानन में परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर पहुंच तो परिवार...