संभल, सितम्बर 9 -- गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव हैदराबाद में सोमवार सुबह एक बुजुर्ग ने खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव हैदराबाद निवासी ऋषिपाल (60) पुत्र रामसिंह सुबह अपने घर से करीब 500 मीटर दूर खेत पर गए थे। वहां उन्होंने पिलखुन के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्रामीणों का कहना है कि ऋषिपाल लंबे समय से पारिवारिक तनाव में थे, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...