संभल, अगस्त 7 -- गुन्नौर। क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर में बुधवार को फूड प्वॉइजनिंग से भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि नवजात समेत तीन अन्य सदस्यों की हालत गंभीर बनी है। उन्हें अलीगढ़ मेडिलक कॉलेज रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि सभी ने बाजार से खरीदे गए समोसे और बिरयानी खाई, जिसे खाने के कुछ घंटे बाद ही सभी को उल्दी दस्त की शिकायत हुई और हालत बिगड़ती चली गई। नवजात को मां ने स्तनपान कराया जिसके बाद उसकी भी तबीयत खराब हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। हालांकि पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है। गांव के करतार सिंह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बुधवार दोपहर वह गुन्नौर चौराहे से समोसे और बिरयानी खरीदकर लाए, जिसे पत्नी अंजली, बेटा अनमोल (11), बेटी संध्या(5), छोटा बेटा हियांश (4) ने खाया। इसके बाद महिला अं...