संभल, सितम्बर 10 -- कस्बे में आयोजित भूतपूर्व चेयरमैन फारुक अली मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुत्र अखिलेश यादव और विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन मुजफ्फर अली कक्के रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आबिद अली ने की। उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने फीता काटकर व बल्ला घुमाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। संयोजक आबिद अली ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन मुकाबला वजाहत 11 और शानू 11 के बीच खेला गया, जिसमें शानू 11 ने वजाहत 11 को 2 विकेट से पराजित किया। मुख्य अतिथि अखिलेश यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिभाओं को निखारने का बेहतर अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि गांवों और कस्बों में खेल सुविधाओं के अभाव के कारण खिलाड़ी...