संभल, नवम्बर 15 -- क्षेत्र के गांव हैदराबाद में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पागल कुत्ते ने सड़क पर निकले लोगों और खेलते बच्चों पर हमला करते दो घंटे तक तांडव मचाया। कुत्ते ने जो भी रास्ते में मिला, उसे काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अचानक हुई इन घटनाओं से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग घरों में छिपने को मजबूर हो गए। हमले में मिस्टी (6 वर्ष), पुत्री रिंकू, बनवारी सिंह, सहित तीन लोग घायल हुए। पीड़ितों ने बताया कि काले रंग का पागल कुत्ता सड़क पर घूमते हुए जिस पर नजर पड़ी, उसी पर झपटता चला गया। पहले रास्ते में खड़े लोगों को काटा, फिर आगे खेल रहे बच्चों पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने के बावजूद कुत्ता लगातार हमलावर बना रहा। घायलों को तत्काल गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी क...