संभल, अगस्त 15 -- बबराला-बदायूं हाईवे पर गुन्नौर हीरापुर उर्फ इटऊआ गांव के पास गुरुवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी गुन्नौर लाया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 14 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि चार अन्य का उपचार जारी है, जिनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव जेतोरा निवासी सोमवीर (22), धर्मेंद्र (14) और विशाल (17) गुन्नौर क्षेत्र के एक गांव से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से बबराला की ओर से आ रहे गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी यतेंद्र पुत्र छत्रपाल और अंशु पुत्र मुरारी (18) की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि...