संभल, मई 17 -- बबराला रजपुरा रोड पर विलेजा हाउस एवं मेहुआ हसनगंज के नजदीक सड़क पार करते हुए तेंदुआ देखा गया, इलाके में तेंदुए के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत पैदा हो रही है। हालात यह हैं कि शुक्रवार देर रात रजपुरा की तरफ से आ रही एक कार के सामने से तेंदुआ रोड से गुजर रहा था,जिसे देख कार में सवार लोग डर गए । क्षेत्र में कई जगह तेंदुए को लेकर चर्चा बनी हुई है लेकिन अभी तक वन विभाग को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। शुक्रवार को बबराला रजपुरा रोड पर मेहुआ हसनगंज एवं विलेजा हाउस के नजदीक सड़क पार करते हुए एक तेंदुआ देखा गया ,रजपुरा साइड से भगवान सिंह अपनी गाड़ी लेकर अपने गांव जा रहे थे, तभी बबराला रजपुरा रोड पर मेहुआ हसनगंज से निकलते ही रोड क्रॉस करते हुए उन्होंने तेंदुआ को देखा तो उनके साथ बैठे लोग डर गए और उन्होंने इसके बारे में कई लो...