संभल, जनवरी 27 -- जनपद के कस्बा गुन्नौर नगर पंचायत में स्वच्छता व्यवस्था चरमरा गई है। कस्बा में लंबे समय से डंपिंग ग्राउंड की व्यवस्था नहीं की गई है। प्रतिदिन निकलने वाला कूड़ा खाली प्लाटों व सड़क किनारे फेंका जा रहा है। यह स्थिति न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी गंभीर समस्याएं खड़ी कर रही है। कूड़े के ढेर से उठने वाली दुर्गंध से लोगों को सांस लेने में समस्या उठानी पड़ रही है, उसके बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। केंद्र, प्रदेश सरकार शहर और गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। उसके बाद भी काफी जगहों पर गंदगी के अंबार लगा हुआ है। संभल के कस्बा गुन्नौर नगर पंचायत में डंपिंग ग्राउंड न होने की वजह से वर्षों से कूड़ा कस्बा के आस पास खाली प्लाट...