संभल, मई 7 -- कस्बा के मोहल्ला जुलेपुरा में एक युवती ने घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया। अलीगढ़ में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के उसका अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार, किसी पारिवारिक विवाद के चलते युवती मानसिक तनाव में आ गई थी। आक्रोश में आकर उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। गुन्नौर थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। अगर शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...