संभल, जनवरी 14 -- गुन्नौर थाना क्षेत्र के एक मौहल्ल मे अपने चाचा के घर से दूध लेके निकली किशोरी के साथ कस्बा के ही युवक ने की छेड़छाड़ किशोरी के शोर मचाने पर युवक भग गया किशोरी के परिजनों ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र पुलिस ने विभिन्न धाराओं में किया मुकदमा दर्ज पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी। कस्बा गुन्नौर के एक मौहल्ला निवासी एक किशोरी अपने घर से अपने चाचा के घर दूध लेने गई थी दूध लेकर किशोरी अपने चाचा के घर से अपने घर जा रही थी तभी कस्बा के ही युवक ललतेश ने बदनियती से किशोरी का पीछा करना शुरू कर दिया और गली पहुचते ही छेड़छाड़ करने लगा तभी किशोरी चीखने चिल्लाने लगी किशोरी की आवाज सुनकर लोग दौड़े तव तक युवक मौका पाकर फरार हो गया किशोरी ने अप बीती अपने परिजनों को बताइ परिजनों ने गुन्नौर थाने में दी तहरीर पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ ...