संभल, मई 1 -- कस्बा गुन्नौर में इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है, लेकिन इसके बावजूद शीतल पेयजल की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। सार्वजनिक स्थलों जैसे सरकारी अस्पताल, तहसील ग्राउंड, रजिस्ट्री ऑफिस, नेहरू चौक सहित कई प्रमुख स्थानों पर न तो पेयजल की उपलब्धता है और न ही वाटर कूलरों का रख-रखाव किया गया है। जिससे लोगों को गर्मी के मौसम में गला तर करने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। एक माह से अधिक समय बीत चुका है। गर्मी ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है, लेकिन प्रशासनिक तैयारियों की पोल खुलती नजर आ रही है। कई स्थानों पर पूर्व में लगाए गए वाटर कूलर या तो खराब पड़े हैं या उनकी मशीनें और टोटियां गायब हो चुकी हैं। जो कुछ गिने-चुने वाटर कूलर चालू हैं, वे गर्म पानी दे रहे हैं। जिससे लोगों को कोई राहत नहीं मिल पा रही। राहगीरों, मरीजों, तहसील और को...