संभल, अगस्त 18 -- जनपद में यूरिया खाद की किल्लत लगातार बनी हुई है। इसके चलते किसान परेशान हैं। स्थिति यह है कि किसान यूरिया के लिए सुबह से ही सरकारी गोदामों पर लंबी कतारों में खड़े हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। प्रशासन की ओर से भले ही गांववार वितरण प्रणाली लागू की गई हो, लेकिन वह व्यवस्था भी किसानों को राहत देने में नाकाम साबित हो रही है। यूरिया की किल्लत ने किसानों की नींद उड़ा दी है। धान, बाजरा, गन्ना आदि फसलों में यूरिया डालने के लिए किसान गोदामों के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। सोमवार को गुन्नौर क्षेत्र के बबराला सहकारी समिति, महमूदपुर गोदाम व संभल तहसील क्षेत्र के सौंधन समिति व अन्य समितियों पर सैकड़ों की संख्या में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसान सुबह से लाइन में लगे रहे और दिनभर इंतजार करते रहे, लेक...