संभल, दिसम्बर 8 -- गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव सिरौरा काजी में लहटा के खेत से जबरन ट्रैक्टर ले जाने को लेकर पहले दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में बुजुर्ग किसान पातीराम की मौत के बाद अब पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव सिरौरा काजी में लहटा के खेत से ट्रैक्टर ले जाने को लेकर चार दिसंबर यानी कि गुरुवार को दो पक्षों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद देखते-देखते खूनी संघर्ष में बदल गया था। गांव निवासी पातीराम के बेटे ओमपाल ने बताया कि दूसरे पक्ष के खुशीराम अपने साथियों के साथ उनके सरसों के खेत से ट्रैक्टर निकाल रहे थे। इस पर पातीराम पक्ष ने विरोध जताया तो दोनों ओर तनाव बढ़ गया और फिर देखते ही देखते दूसरे पक्ष के लोग हमलावर हो गए थे। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर ...