संभल, अगस्त 25 -- नगर पंचायत के नेहरू चौक समेत बबराला-बदायूं हाईवे के किनारे अतिक्रमण की समस्या दिन-ब-दिन विकराल रूप लेती जा रही है। खास तौर पर नेहरू चौक इलाके में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। यहां सड़क किनारे अवैध सब्जी मंडी, ठेले-खोमचे, टेम्पो, रिक्शा, प्राइवेट व रोडवेज बसें खुलेआम अतिक्रमण कर रही हैं। इसका नतीजा यह है कि यहां हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे स्थानीय लोग तो परेशान हैं ही, राहगीर और यात्री भी बेहाल हैं। गुन्नौर के नेहरू चौक की अतिक्रमण समस्या अब सिर्फ ट्रैफिक का मसला नहीं रही, यह जनजीवन को प्रभावित करने वाला गंभीर मुद्दा बन चुकी है। जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि वे बिना देरी किए सख्ती से अतिक्रमण हटवाएं और आम लोगों को राहत दिलाएं। नेहरू चौक पर सड़क किनारे ही नहीं बल्कि डिवाइडर तक पर कब्जा जमाया जा चुका है।...