संभल, अक्टूबर 27 -- गुन्नौर। एक ओर सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव-गांव और शहर-शहर में स्वच्छता का बिगुल बजा रही है। करोड़ों रुपये खर्च कर लोगों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने की कवायद जारी है। वहीं दूसरी ओर जनपद संभल का गुन्नौर ब्लॉक परिसर खुद स्वच्छता की बुनियादी कसौटी पर फेल होता दिख रहा है। यहां शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव न केवल सरकारी दावों पर सवाल खड़ा कर रहा है, बल्कि रोजाना यहां पहुंचने वाले फरियादियों और कर्मचारियों की मुश्किलें भी बढ़ा रहा है। गुन्नौर ब्लॉक परिसर में शौचालय न होने की सबसे बड़ी मार महिलाओं पर पड़ रही है। चाहे वे ग्रामीण फरियादी हों या ब्लॉक में कार्यरत महिला कर्मचार सभी को दिनभर असुविधा झेलनी पड़ती है। दूरदराज के गांवों से आने वाली महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर जब ब्लॉक पहुंचती हैं, तो परिसर में शौचालय न...